Menu
blogid : 4210 postid : 796338

मज़बूत लोकतंत्र का यथार्थ

जनार्दननामा
जनार्दननामा
  • 103 Posts
  • 61 Comments

यह एक राष्ट्रीय विडम्बना ही है कि चुनाव से पहले और बाद में और चुनाव के दौरान भी हम देश में लोकतंत्र पर गर्व व्यक्त करते हैं और इसकी दुहाई भी देते हैं परन्तु क्या यह सच नहीं है कि हम चुनाव कई चुनावी कमियों और खामियों के रहते हुए लड़ते और जीतते हैं. इसका यह आशय कत्तई नहीं है कि हमारे लोकतान्त्रिक व्यवस्था में कोई दोष है पर हमें यह मानने में भी कोई संकोच नहीं है कि कुछ कोशिशों के बावजूद हमारी चुनाव व्यवस्था में सुधार और परिवर्तन की काफी गुंजाइश और ज़रूरत है. राजनैतिक दलों और नेताओंको को इस पहलु पर गम्भारता से विचार करने के अलावा यह भी देखना और समझना होगा कि एक मजबूत लोकतंत्र होते हुए भी हम लगातार बढ़ते आर्थिक, सामाजिक और नैतिक अपराधों और अव्यवस्थाओं पर रोक क्यों नहीं लगा पा रहे हैं. समय से और समय रहते इस और ध्यान नहीं दिया जायेगा तो लोकतंत्र की जड़ें कमज़ोर होने लगेगी और हमारा गर्व हमारे दर्प का रूप ले लेगी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh